आजमगढ़ में दीवार गिरने से मचा हड़कंप,गनीमत रही कि नहीं गई कोई जान
गंभीरपुर में हादसा: 20 फुट दीवार गिरी, पिता-पुत्र मलबे में दबे, बची तीनों की जान
रिपोर्ट:राजेंद्र प्रसाद
बिंद्रा बाजार/आजमगढ़:ब्लॉक मोहम्मदपुर क्षेत्र के बैराड़ीह उर्फ गंभीरपुर मे मंगलवार की देर रात्रि एक लगभग 20 फुट लंबी कच्ची दीवार गिर जाने से उसके अंदर तीन लोग दब गए संयोग अच्छा था कि कोई भी हताहत नहीं हुआ। जानकारी के मुताबिक ब्लॉक मोहम्मदपुर थाना गंभीरपुर क्षेत्र के बैराडीह उर्फ गंभीरपुर निवासी राजन कुमार की लगभग 20 फुट कच्ची दीवाल जोड़कर उस पर सीमेंट सीट डालकर अपना और अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं मंगलवार की देर रात्रि अचानक दीवाल भर भरा कर गिर गई जिससे उसके अंदर सो रहें राजन कुमार पुत्र रामचंदर व उनके दों पुत्र मान सिंह कुमार व सूजमन कुमार दब गए और दीवाल गिरने की आवाज सुनकर पास पड़ोस दौड़ कर आए मालवा में दबे तीनों बाप बेटे को ग्रामीणों के सहयोग से निकाला गया तीनों बाप बेटों को मलबे से निकाल कर बाहर किया गया गनीमत रही कि तीनों आपबापबेटे सुरक्षित निकाले गए कोई हताहत नहीं हुआ तीनों को हल्की फुल्की चोटें आई । बुधवार की सुबह गंभीरपुर ग्राम प्रधान संतोष कुमार ने क्षेत्रीय लेखपाल रमाकांत यादव को सूचना दी।