आजमगढ़:पिकअप पर लदे प्रतिबंधित पशु के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
Azamgarh news:02 accused arrested with banned animals loaded on pickup
रिपोर्ट:अमित सिंह
मेहनगर/आजमगढ़ 20 अगस्त:अवगत कराना है कि दिनांक 20.08.2025 को वादी मुकदमा गुड्डू गिरी पुत्र बैजनाथ गिरी निवासी इस्माईलपुर पोस्ट सिहुँका अबीरपुर थाना मेंहनाजपुर जनपद आजमगढ़ ने थाना मेंहनाजपुर पर लिखित तहरीर दिया कि आज दिनांक 20.08.2025 को गाडी पिकअप नं. UP50CT**** से दो व्यक्ति मेरे गाँव से ही गौकसी करने के उद्देश्य से एक लावारिस प्रतिबंधित पशु को जबरदस्ती पिकअप मे लादकर भाग रहे थे । जिसे ग्रामीणो ने इस्माईलपुर सुरेश मौर्या पुत्र रामरित मौर्या के घर के सामने समय करीब 8.00 बजे सुबह पकड लिए जिनसे दोनो व्यक्तियो के नाम पूछा गया तो अपना नाम बलवंत यादव पुत्र कल्पनाथ यादव निवासी मालपार थाना मेहनगर व दूसरे ने अपना नाम सोहराब पुत्र खदेरु निवासी चकसहदरिया थाना तरवाँ बताये, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 88/2025 धारा 3/5(ए)/8 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम वादी मुकदमा गुड्डू गिरी पुत्र बैजनाथ गिरी निवासी इस्माईलपुर पोस्ट सिहुँका अबीरपुर थाना मेंहनाजपुर जनपद आजमगढ़ बनाम 1.बलवंत यादव पुत्र कल्पनाथ यादव निवासी मालपार थाना मेहनगर जनपद आजमगढ 2. सोहराब पुत्र खदेरु निवासी चकसहदरिया थाना – तरवाँ जनपद आजमगढ पंजीकृत किया गया है। मुकदमा उपरोक्त की विवेचना उ0नि0 कमालुद्दीन के द्वारा सम्पादित की जा रही है। बुधवार को उ0नि0 कमालुद्दिन द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त 1.बलवंत यादव पुत्र कल्पनाथ यादव निवासी मालपार थाना मेहनगर जनपद आजमगढ 2. सोहराब पुत्र खदेरु निवासी चकसहदरिया थाना – तरवाँ जनपद आजमगढ को समय करीब 12.05 बजे नियमानुसार पुलिस हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।