आजमगढ़:बाइक की चपेट में आकर बाइक सवार महिला की मौत

Azamgarh news:A woman riding a bike died after being hit by a

रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय

अहरौला/आजमगढ़:अहरौला थाना क्षेत्रके उदैना गांव निवासीनी सुरसती देवी पत्नी त्रिवेदी निषाद उम्र 65 वर्ष आज दिन बुधवार को दिन के करीब 2:00 बजे अपने बेटे किशन निषाद उम्र 30 वर्ष के साथ बुढनपुर बाइक से दवा लेने गई थी वहीं से वापस लौट रही थी की अहरौला बुढनपुर रोड पर शाहपुर बाजार में मेहदवारा मोड़ के पास अहरौला की तरफ से जा रही कार के ड्राइवर की तरफ बाइक टकरा गई इसके बाद सुरसती देवी बाइक से छटक कर कार के सीसे में टकरा गई कार का सीसा टूट गया उसके बाद सुरसती देवी सड़क पर जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई और उनका 30 वर्षीय पुत्र हरिकिशन निषाद भी गंभीर रूप से घायल हो गया कार चालक ने कार को रोका इसके बाद परिवार के लोगों को इसकी सूचना दी गई कई की संख्या में परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए स्थानीय लोगों की मदद से कार चालक ने दोनों घायलों मां पुत्र को अतरौलिया सीमा हॉस्पिटल ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने चेकअप के बाद सुरसती देवी को मृतक घोषित कर दिया इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया सुरसती देवी के मौत की सूचना मिलते ही कार चालक कार छोड़कर फरार हो गया सूचना पर पहुंची अहरौला पुलिस ने कार और मृतका को अहरौला थाने लाई जहां पर मृतका के पति त्रिवेणी निषाद की तहरीर पर कार चालक के खिलाफ मुकदमादर्ज कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया मृतका के दो पुत्र एक पुत्री हैं पति खेती किसानी और मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button