Breaking news Azamgarh:आजमगढ़ के भाजपा नेता का ट्रैक्टर से घर गिराने वाले के घर पर 6 थानों की पुलिस की मौजूदगी में चला योगी का बुलडोजर
Azamgarh news:Yogi's bulldozer ran on the house of the person who demolished the house of BJP leader with a tractor, in presence of police from 6 police
बलरामपुर से बबलू राय की खास रिपोर्ट
आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज थाना अंतर्गत भावारायपुर गांव में कृष्ण जन्माष्टमी के दिन जियाउद्दीन और सदरूद्दीन द्वारा बगल के पड़ोसी भाजपा नेता शक्ति केंद्र संयोजक ओमकार गौड़ के घर को ट्रैक्टर से गिरा दिया था। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। पीड़ीत द्वारा थाने पर तहरीर दी गई जिसके तहत पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करते हुए अभियुक्तों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही थी। इस बीच अभियुक्तों का घर जो की सरकारी भीटे की जमीन पर बना था जिस पर 2022 में ही कार्यवाही करने का कोर्ट द्वारा आदेश दिया गया था लेकिन आज तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं हो पाई थी। जिसको देखते हुए भाजपा के जिला अध्यक्ष ध्रुव सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष जयनाथ सिंह तथा भाजपा नेता सत्येंद्र राय ने इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करते हुए सारी स्थिति से अवगत कराया। जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्वरित कार्रवाई करने के लिए जिला प्रशासन को आदेशित किया जिसको लेकर आज दोपहर 3:00 बजे से 6 थानों की फोर्स और पीएससी तथा एस ओ जी के साथ ड्रोन के माध्यम से निगरानी करते हुए भीटें की जमीन पर बने हुए मकान के हिस्से को जेसीबी द्वारा धरासाई करा दिया गया। इस मौके पर तहसीलदार श्री प्रकाश तथा नायब तहसीलदार मौजूद रहे। एतिहात के तौर पर पुलिस और पीएसी मौके पर तैनात कर दी गई है।