Azamgarh news:गंभीरपुर पुलिस की तत्परता से टली बड़ी घटना, मई खरगपुर में जांच के दौरान हुई झड़प पर तुरंत पाया काबू
A big incident was averted due to the promptness of Gambhirpur police, the clash that took place during investigation in May Kharagpur was controlled immediately
आजमगढ़ 20 अगस्त। जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मई खरगपुर गांव में ग्राम प्रधान जितेंद्र सेठ के खिलाफ विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत की जांच के दौरान माहौल अचानक बिगड़ गया और दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष गंभीरपुर ने अद्भुत फुर्ती और नेतृत्व क्षमता दिखाते हुए तत्काल मय-फोर्स मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और झड़प को शांत कराया। गंभीरपुर पुलिस की सक्रियता से न केवल जांच टीम की सुरक्षा सुनिश्चित हुई बल्कि गांव में किसी बड़ी अनहोनी की आशंका भी टल गई।ग्रामीणों ने बताया कि यदि पुलिस समय पर न पहुंचती तो मामला और गंभीर हो सकता था। पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही कानून-व्यवस्था कायम की और पीड़ित पक्ष की तहरीर पर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।मामले की शुरुआत तब हुई जब मई खरगपुर निवासी अजय राय ने ग्राम प्रधान पर विकास कार्यों में भारी धांधली, सरकारी फंड के दुरुपयोग और गुणवत्ता की कमी जैसे आरोप लगाते हुए अधिकारियों को शिकायती पत्र सौंपा। प्रशासन की जांच टीम गांव में निरीक्षण कर रही थी तभी प्रधान पक्ष और शिकायतकर्ता पक्ष के बीच विवाद बढ़ गया और मारपीट शुरू हो गई। इस घटना में आशुतोष राय, नवीन राय, पियूष राय और अभिषेक राय पर हमले का आरोप लगा है।एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने कहा कि गंभीरपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से गांव में शांति बनी रही। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और साथ ही विकास कार्यों में अनियमितता की जांच भी निष्पक्ष तरीके से कराई जाएगी।गांव के लोगों ने थानाध्यक्ष और गंभीरपुर पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी फुर्ती और समझदारी के कारण ही हालात काबू में आए और गांव में शांति बनी रही।