Deoria news:लार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 450, पेटी, अवैध, अंग्रेजी शराब किया बरामद
Deoria news:Lar police got a big success, 450 boxes of illegal English liquor recovered
देवरिया।पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत आज लार पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली लार पुलिस द्वारा मेहरौना चेक पोस्ट के पास एक ट्रक में 450 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया बरामद शराब की कीमत लगभग 26 लख रुपए बताई जा रही है पुलिस में मौके से बिहार के मुजफ्फरपुर जनपद निवासी दो अभियुक्तों जिनका नाम क्रमशः डब्लू कुमार एवं अमन कुमार बताया जा रहा है जिन्हें गिरफ्तार किया गया है बरामद ट्रक और अवैध शराब को पुलिस अपने कब्जे में लेकर आयुक्त के खिलाफ थाना लार में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।