आजमगढ़ में सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार ने मां-बेटे को टक्कर मारी, मां की मौत
Azamgarh news:Road accident: High speed car hits mother and son, mother dies
आजमगढ़ 20 अगस्त। बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र में बुधवार दोपहर हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने एक परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। उदैना गांव निवासी हरिकिशन निषाद (35 वर्ष) अपनी मां सुरसत्ती देवी (67 वर्ष) का इलाज कराकर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। शाहपुर के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।हादसे में सुरसत्ती देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हरिकिशन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा दोपहर करीब 12 बजे हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि सुरसत्ती देवी मोटरसाइकिल से सड़क पर जा गिरीं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अतरौलिया के एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने सुरसत्ती देवी को मृत घोषित कर दिया। हरिकिशन की हालत नाजुक बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।चूंकि घटना अहिरौला थाना क्षेत्र में हुई थी, इसलिए थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार तत्काल अस्पताल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी। कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।मृतका के पति त्रिवेणी निषाद खेती-बाड़ी करते हैं। परिवार में दो पुत्र—रामजी निषाद और हरिकिशन निषाद—तथा एक पुत्री है। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।