Azamgarh :चेकिंग के दौरानअवैध असलहा व कारतूस के साथ 01 गिरफ्तार, 01 मोटरसाइकिल एमवी एक्ट के तहत सीज
चेकिंग के दौरानअवैध असलहा व कारतूस के साथ 01 गिरफ्तार, 01 मोटरसाइकिल एमवी एक्ट के तहत सीज
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
दिनांक 19.08.2025 को उ0नि0 जय प्रकाश मय हमराह वाहन चेकिंग मे परमानपुर चौराहे पर मौजूद थे कि सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध तंमचा व कारतूस लिया है जो नवरसिया गाँव का है । मोटर साईकिल से दशवत पुर मोड से लालगंज की तरफ जाने वाला है। इस सूचना पर उ0नि0 जयप्रकाश मय हमराह के साथ दशवतपुर मोड़ पर आये और वाहन की चेकिंग करने लगे कि एक व्यक्ति के उपर शक होने पर मौके पर ही पकड़ लिया गया, पकडे गये व्यक्ति ने अपना नाम अतुल सिंह पुत्र स्व0 अनील सिंह ग्रा0 नवरसिया थाना तरवां जि0 आजमगढ उम्र 30 वर्ष बताया तथा उसके पास से एक अदद तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ तथा अभियुक्त के पास से वाहन UP 50 CCXXXX HERO SPLENDAR PLUS ब्लैक कलर जिसे 207 MV ACT में सीज किया गया तथा अभियुक्त को समय- 22.31 बजे दशवतपुर मोड़ से अन्तर्गत धारा-3/25 आर्म्स एक्ट में पुलिस हिरासत में लिया गया। बरामदगी के आधार पर थाना तरवां पर मु0अ0सं0 -219/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।