Azamgarh news:एटीएस की कार्रवाई से यूनियन बैंक में हड़कंप, आधार कार्ड बनाने वाला उठा ले गई टीम
Azamgarh:एटीएस की कार्रवाई से यूनियन बैंक में अफरा-तफरी, आधार ऑपरेटर हिरासत में
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़:
आजमगढ़ जिला केबिलरियागंज के यूनियन बैंक की शाखा में हुई छापेमारी चर्चा में है कि आधार कार्ड बनाने वाले को एटीएस की टीम ने छापा मार कर उठाया इस संबंध में जब बैंक मैनेजर से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अंदर बैठकर आधार बनाने वाला आधार कार्ड बना रहा था इसी बीच ए टी एस टीम आयी और उसे उठाकर लेकर चली गई गिरफ्तार क्यों किया गया है अभी इसका पता नहीं चल पाया है। ए टी एस की इस् कार्रवाई से बैंक में अफरा तफरी मच गई ग्राहक जहां थे वहीं सहम गये।बैंक मे चर्चा होरही थी कि ए टी एस आधार कार्ड बनाने वाले को गिरफ्तार करने के बाद उसे अपने साथ लेकर गयी है उसके घर छापे मारी करने।