Azamgarh news:बेटे ने धारदार हथियार से मां की ली जान, पूरे गांव में दहशत
Azamgarh:Son killed his mother with a sharp weapon, panic in the whole village.

रिपोर्ट चन्द्रेश यादव
आजमगढ़:अतरौलिया थाना क्षेत्र के अचलीपुर गांव में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। पारिवारिक विवाद के चलते बेटे ने ही अपनी मां को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।जानकारी के अनुसार, अचलीपुर गांव निवासी विजयकांति पांडे (55) पत्नी स्व. गोपाल पांडे घर पर अपने छोटे बेटे प्रवीण पांडे व बहू स्वेता के साथ रह रही थीं। गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे बड़े बेटे प्रणव पांडे (35) जो आज़मगढ़ पत्नी खुसबू के साथ रहता था ,घर पहुंचा और किसी बात को लेकर मां से विवाद करने लगा। विवाद बढ़ने पर उसने धारदार हथियार( बांके) से ताबड़तोड़ हमला कर मां को गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजन व पड़ोसी उन्हें आनन-फानन में अतरौलिया के 100 सैया अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी अजय प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्र व पुलिस बल मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।बताया जा रहा है कि मृतका के पति गोपाल पांडे का निधन लगभग दस वर्ष पहले कैंसर से हो चुका था। उनके दो बेटे प्रणव पांडेय 35 वर्ष ,प्रवीन पांडेय 30 वर्ष और एक बेटी अंशिका हैं। सभी की शादी हो चुकी है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। छोटे बेटे प्रवीण पांडे ने पुलिस को तहरीर देकर बड़े भाई प्रणव पांडे पर हत्या का आरोप लगाया है। प्रवीण ने बताया कि बड़े भाई प्रणव पांडे अपनी पत्नी खुशबू पांडे के साथ आजमगढ़ किराए के मकान में रहते थे जहां पत्नी एलएलबी की तैयारी और बच्चों को वही पढ़ा रही थी। सुबह मेरी मां ने बड़े भाई के लिए ही कुछ राशन पहुंचाने को बोला और मैं मोटरसाइकिल से लेकर आजमगढ़ पहुंचा ही था कि घर से मेरी पत्नी ने मुझे फोन कर घटना की जानकारी दी। बड़ा भाई प्रणव मेरे आज़मगढ़ पहुंचने से पहले ही घर आ गया और किसी बात को लेकर मां को धारदार हथियार से हत्या कर दिया और वहां से फरार हो गया।हालांकि अब पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।



