Azamgarh :मारपीट व छिनैती के आरोप में एक वांछित एक गिरफ्तार

मारपीट व छिनैती के आरोप में एक वांछित एक गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
आवेदक रवि राजभर पुत्र विनोद राजभर ग्राम-इसहाकपुर, थाना- बरदह, जिला-आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दिया गया कि दिनांक- 19.08.2025 को दिन में लगभग 11:30 बजे मै व मेरे दादा रामअवध राजभर पुत्र जगबीर राजभर मोटर साईकिल से अपनी दुकान शिवम बिल्डिंग मैटेरियल लसड़ाखुर्द से घर वापस आ रहे थे कि अरकम के घर के पास पहले से ही मौजूद अरकम पुत्र अलाउद्दीन, फैज पुत्र आलमगीर, इमरान पुत्र हकिमुद्वीन, लियाकत अली पुत्र बारी, अयाज पुत्र अशफाक व कुछ अज्ञात जो मनबढ़ एवं दबंग किस्म के हैं मेरे दादा जी की गाड़ी को रोकते हुए यह कहा गया कि तुम ग्रामसभा की जाँच करवा रहे हों कहते हुए अरकम व फैज द्वारा मुझे असलहा सटाते हुए जान से मारने के लिए ललकारा तत्पश्चात चाकू हथौड़ी व राड-डण्डे लेकर उपरोक्त लोगों द्वारा प्रार्थी के दादा पर हमला बोल दिया गया। मै अपनी गाड़ी फेंकते हुए, चिल्लाते हुए भागा तो गाँव के चन्द्रिका राजभर पुत्र रामधारी मेरे दादा जी को बचाने के उद्देश्य से दौड़े तो उनको भी उपरोक्त लोगों ने मारकर घायल कर दिया तथा मेरे दादा जी के जेब में रखा 20,000/ बीस हजार रूपये व मोबाइल छिनकर उपरोक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। उक्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 253/25 धारा 191(2),191(3),115(2), 118(1), 352,351(3),126(2),304,131,317(2) BNS बनाम अरकम उपरोक्त आदि 05 नफर व अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।
आज गुरुवार को उ0नि0 उमाशंकर सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अरकम पुत्र अलाउद्दीन ग्राम इशहाकपुर थाना बरदह जनपद आजमगढ़ उम्र 32 वर्ष को फतुही कुम्भ चौराहा से समय 06.25 बजे गिरफ्तार किया गया। जामा तलाशी से छिने गये पैसे मे से 4,000/- रुपया अभियुक्त के पास से बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) BNS की बढोत्तरी की गयी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button