Mau news:चतुर्थश्रेणीकर्मचारीसंघ जिलाध्यक्ष के नेतृत्व मे सफाई कर्मचारीयो ने सात सूत्रीय मांगो को डीएम को सौंपी।
Mau. Under the leadership of Awadhesh Singh, District President of Class IV Employees Union and working in Ghosi Block, sanitation workers handed over a seven-point memorandum addressed to the Chief Minister to the District Magistrate and demanded action.
घोसी। मऊ। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष एवं घोसी ब्लाक में कार्यरत अवधेश सिंह के नेतृत्व में सफाई कर्मचारीयो ने मुख्य मंत्री के नाम सम्बन्धित सात सूत्रीय मांगपत्र जिलाधिकारी को सौप कर कार्यवाही की मांग किया।
जिलाधिकारी को सौंपे गए मांगपत्र मे सफाई कर्मचारीयो ने मांग किया कि निदेशालयपंचायतीराज द्वारा 6 जून 025 को भेजे गए प्रस्ताव को पुनः सफाई कर्मचारीयो के हित को ध्यान में रख कर संशोधित किया जाय। सफाई कर्मचारीयो को वर्ष मे तीन पदोंनति का लाभ दिया जाय। प्रदेश में कार्यरत 95 हजार सफाई कर्मचारीयो जो कि साक्षर 5,8,10,11 पास है उनको भी पदोंनति का लाभ प्राप्त हो।स्वेच्छा से स्थांतरण चाहने वालों को अंतरजनपदीय स्थांतरण दिया जाय। ब्लाक स्तर पर सफाई पर्वेक्षक की जगह उनको पंचायत पर्वेक्षक नाम रखा जाय। सफाई कर्मचारीयो के पदोंनति मे चतुर्थश्रेणीकर्मचारी नियमावली के अनुसार किया जाय। सफाई कर्मचारीयो को उनकी योग्यता के अनुसार पदोंनति तथा मृतक आश्रित की नियुक्ति को स्पष्ट किया जाय। इस अवसर पर जिला lअध्यक्ष चतुरश्रेणी राज्यकर्मचारीमहासंघ अवधेशकुमारसिंह ,मनोजकुमार यादव, मनोजसिंह, एशामुद्दीनअहमद, रामविलासयादव ,हरेंद्रयादव ,विक्रांत राव ,दिनेशयादव,पप्पूगुप्ता ,तबरेज अहमद आदि साथ रहे।