Azamgarh news:आजमगढ़ में दो बाइकों की भिड़ंत,दो की मौत,दो महिलाएं घायल
Two bikes collided in Phulpur, two died, two women injured
आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अंबारी पुलिस चौकी के पास शुक्रवार को दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक बुजुर्ग और एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।जानकारी के अनुसार, बेलसिया निवासी शाह आलम (60) पत्नी और पोती के साथ अंबारी से घर लौट रहे थे। इसी दौरान शाहगंज की ओर से आ रहे अखिलेश यादव (25, पुत्र कीरत यादव) की बाइक से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में शाह आलम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और पोती गंभीर रूप से घायल हो गईं।अखिलेश को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी भी मौत हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि अखिलेश रोडवेज बस को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहे थे, तभी यह टक्कर हो गई। अखिलेश के पीछे दो छोटे बच्चे रह गए हैं।
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घायल महिलाओं की हालत नाजुक बताई जा रही है। इस दर्दनाक हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।