Jaunpur news:चोरी की बाइक के साथ किया युवक गिरफ्तार
Youth arrested with stolen bike
चोरी की बाइक के साथ किया युवक गिरफ्तार
जौनपुर 22 अगस्त:जफराबाद।क्षेत्र के लाडनपुर तिराहे के पास गुरुवार की देर शाम को पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया।युवक पर कई आपराधिक मुकदमे चल रहे है।समोपुर खुर्द गांव निवासी फागुलाल चौहान की बाइक 18 अगस्त को घर के पास से चोरी हो गयी थी। 19 अगस्त को थाने में बाइक चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया था।पुलिस की टीम बाइक चोर की तलाश में लगी हुई थी।गुरुवार को मुखबिर से मिली सूचना पर थानाध्यक्ष रमेश कुमार, एसआई जयशंकर सिंह, अली अहमद तथा संदीप कुमार के साथ ऊक्त बाईपास तिराहे पर खड़े थे।उसी समय एक युवक बाइक से आता हुआ दिखायी दिया।पुलिस ने उसे रुकवाकर पूछताछ किया तो वह घबराने लगा।तब पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ किया तो उसने अपना नाम शैलेश चौहान उर्फ छेदी पुत्र स्वर्गीय राम उजागिर चौहान निवासी समोपुर खुर्द बताया।उसके पास से मिली बाइक गांव के ही फागुराम चौहान की थी।पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।