नालासोपारा:- जैन संस्कार विधि से मनाया पुष्पा कालूलाल जी राठौड़ का तप अभिनंदन
Nalasopara:- Penance felicitation of Pushpa Kalulal Rathore celebrated with Jain rituals
तेयुप नालासोपारा अभातेयुप निर्देशित त्रिआयामी लक्ष्यों की और सतत गतिमान है। *पुष्पा कालूलाल जी राठौड़ 10 की तपस्या* का तप अभिनंदन जैन संस्कार विधि से मारूहोल महेश पार्क पर किया गया।
इस कार्यक्रम में *संस्कारक श्री पारसजी बापना, अरविंदजी धाकड़, रमेशजी ढालावत* ने संस्कारक की भूमिका का निर्वहन करते हुए निर्दिष्ट विधि विधान एवं मंगल मंत्रोच्चार से कार्यक्रम को सम्पन्न करवाया।
*तप अभिनंदन की शुरुवात उपासक पवन जी छाजेड़ ने नमस्कार महामंत्र से की।*
इस अवसर पर *संस्कारक द्वारा तपस्वी बहन पुष्पाजी राठौड़ को स्वेच्छा से त्याग और संकल्प करवाए।*
*ते यू प उपाध्यक्ष रवि कालूलाल जी राठौड़ ने जैन संस्कार विधि की प्रसंशा की और संस्कारक के प्रति शुभकामनायें प्रेषित की*
*संस्कारक अरविंदजी* द्वारा मंगल भावना यंत्र प्रदान किया गया।।।
*सूरत से आए दोनों उपासक श्री मनोज जी सुराणा एवं श्री पवन जी छाजेड़ तेयुप अध्यक्ष अमित मेहता* ने अपने विचार रखे परिवारजन एवं सभा सरक्षक मिश्रीमलजी चोरडिया, महिला मंडल अध्यक्ष सीमा कोठारी, सभा कोषाध्यक्ष प्रकाशजी कोठारी, महेन्द्रजी सोलंकी, तेयुप मंत्री उमेश कोठारी, उपाध्यक्ष रिषभ धाकड़ *तेरापंथ समाज नालासोपारा से सभा युवक परिषद महिला मंडल कन्या मंडल किशोर मंडल सभी संघीय संस्था पदाधिकारी गण की सराहनीय उपस्थिति रही*
*कार्यक्रम का समापन उपासक मनोज जी सुराणा ने मंगल पाठ से किया गया।*
पधारे हुवे सभी मेहमानों का *आभार ज्ञापन सभा प्रचार मंत्री कालूलाल जी राठौड़ ने किया।*
*ॐ अर्हम*
*तेरापंथ युवक परिषद नालासोपारा*