Azamgarh news:ब्लाक मुहम्मदपुर के ग्राम रोजगार सेवकों ने क्राप्ट सर्वे को लेकर दिया ज्ञापन
Azamgarh:Village Rozgar Sevaks of Block Muhammadpur submitted a memorandum regarding the craft
आजमगढ़ 23 अगस्त:ब्लाक मुहम्मदपुर के ग्राम रोजगार सेवकों ने क्राप्ट सर्वे एवं अन्य योजनाओं को लेकर ब्लॉक रोजगार सेवक संघ के अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में खण्ड विकास अधिकारी मुहम्मदपुर के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया,जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन लिखा है कि ग्राम रोजगार सेवकों से ग्राम पंचायत मनरेगा के संबंधित सभी कार्यों के अलावा अन्य सरकार की योजनाओं से सम्बंधित कार्य करने पड़ते है,उन्हें कार्य स्थल पर जाकर हाजिरी लगानी पड़ती है भारत निर्वाचन सर्वेक्षण मतदाता सूची में भी उनकी ड्यूटी लगाई गई है जिसकी वजह से वह क्राफ्ट सर्वे कार्य में उन्हें समय नहीं मिल पा रहा है जिसकी वजह से उनकी क्राफ्ट सर्वे में से ड्यूटी हटाई जाए, साथ ही उन्हें अन्य कार्यों को करने के लिए ग्राम पंचायत स्तर से एंड्राइड मोबाइल की व्यवस्था की व्यवस्था की जाय। इस मौके प्रमुख रूप से राजेंद्र प्रसाद ,अजय गुप्ता,सुनील कुमार यादव, राजबहादुर यादव,जनार्दन,जितेंद्र,राम कुमार सिंह, राधेश्याम, रमेश कुमार,इंद्रपाल चौहान,इंद्रा यादव, रामप्रताप ,राजबहादुर,रमा चौहान,सीमा राव,पुष्पा देवी,निर्मला, आदि लोग उपस्थित थे।