Jaunpur news:गरीबों के मसीहा बने पूर्व सांसद धनंजय सिंह व वानर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह

Jabalpur:Former MP Dhananjay Singh and Vanar Sena national president Ajit Pratap Singh became messiahs of the poor

जौनपुर (आरएनएस) 25 अगस्त 2025
बरसाती लाल कश्यप, ब्यूरो चीफ रिपोर्ट, जौनपुर

जौनपुर : समाज में जब भी कोई संकट या दुख-दर्द सामने आता है, गरीबों और असहायों के सहारे के रूप में सबसे पहले नाम आता है पूर्व सांसद माननीय धनंजय सिंह और वानर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अजीत प्रताप सिंह का। इन दोनों समाजसेवियों ने समय-समय पर अपनी सेवाओं से यह साबित किया है कि आज भी इंसानियत जिंदा है।वानर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह, जो कि लखनऊ सचिवालय में पीसीएस रैंक के अधिकारी हैं, अपनी व्यस्तता के बावजूद गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। चाहे प्रदेश हो, जिला हो या गांव, किसी भी गरीब परिवार पर विपत्ति आने पर वे तुरंत मदद के लिए सामने आ जाते हैं।इसी कड़ी में हाल ही में जौनपुर के वरिष्ठ पत्रकार एवं आरएनएस न्यूज एजेंसी के जिला ब्यूरो चीफ बरसाती लाल कश्यप गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। उनके गले में लगभग 5 किलो वजनी ट्यूमर हो गया था, जिससे उनकी हालत बेहद गंभीर हो गई थी। इस कठिन समय में पूर्व सांसद धनंजय सिंह और वानर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह ने पहल करते हुए उन्हें तत्काल लखनऊ मेट्रो सिटी, गोमती नगर स्थित बड़े अस्पताल में भर्ती कराया। वहाँ विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में सफल ऑपरेशन कर उनका जीवन बचाया गया। आज बरसाती लाल कश्यप पूरी तरह स्वस्थ हैं और अपने पत्रकारिता कार्य में पुनः सक्रिय हो चुके हैं।धनंजय सिंह और अजीत प्रताप सिंह द्वारा गरीबों की मदद का यह कोई पहला उदाहरण नहीं है। इससे पूर्व भी कई बार उन्होंने असंख्य जरूरतमंद परिवारों का सहारा बनकर उनका इलाज, आर्थिक सहयोग और अन्य मदद उपलब्ध कराई है। यहां तक कि पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली के इलाज की व्यवस्था भी उनके सहयोग से महाराष्ट्र के एक निजी अस्पताल में कराई गई थी।वर्तमान समय में भी वानर सेना द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत बलिया जिले के एक राजभर परिवार के सदस्य, जो हाल ही में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे, उनका इलाज वाराणसी के बीएचयू ट्रामा सेंटर में कराया जा रहा है।गरीबों की सेवा और मदद को अपना धर्म मानने वाले पूर्व सांसद धनंजय सिंह और अजीत प्रताप सिंह का यह मानवीय प्रयास समाज में प्रेरणा का स्रोत है। उनकी वजह से आज असंख्य परिवार अपने जीवन में फिर से खुशियां महसूस कर पा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button