Jaunpur news:युवक की सिर कूचकर हत्या, गांव में मचा कोहराम
Jaunpur:The youth was beheaded and killed, causing uproar in the village
जौनपुर:
जौनपुर। सुजानगंज थाना क्षेत्र के पंडरी गांव में शुक्रवार की रात एक युवक की हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, मनोज कुमार यादव (27 वर्ष) भोजन करने के बाद रोज़ की तरह घर से लगभग पांच सौ मीटर दूर स्थित पाही (मकाननुमा खेत की चौकी) पर सोने गए थे।सुबह जब उनका भतीजा प्रदीप यादव (14 वर्ष) पाही पर पहुंचा तो उसने देखा कि छत पर मनोज लहूलुहान अवस्था में मृत पड़े हैं। यह दृश्य देखकर उसका शोर मचाना ही था कि पूरे गांव में हड़कंप मच गया और मौके पर परिजनों सहित ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। प्राथमिक जांच में युवक की सिर कूचकर हत्या किए जाने की बात सामने आई है। हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।