Deoria news:युवा जोश के पदाधिकारी का हुआ सम्मान

Deoria:Officer of Yuva Josh was honored

बरहज/देवरिया।बरहज तहसील क्षेत्र के ग्राम पैना मे मैना, मैरिज हॉल में युवा जोश संगठन के, पदाधिकारी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय पहलवान केशव सिंह एवं विशिष्ट अतीत के रूप में ग्राम प्रधान रवि प्रताप सिंह रहे सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वल के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ संगठन के मुखिया अमित पांडे द्वारा मुख्य अतिथियों विशिष्ट अतिथि को माल्यार्पण कर अंग वस्त्र से सम्मानित किया तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा युवा जोश के नवनियुक्त पदाधिकारी को सम्मानित करते हुए सम्मान पत्र वितरित किया गया देवरिया के तहसील अध्यक्ष यथार्थ प्रताप सिंह बरहस्त तहसील के महामंत्री अर्जुन दुबे उपाध्यक्ष विकास सिंह सचिन सर्विस पांडे मुख्य प्रभारी विकास मौर्य सलेमपुर तहसील के तहसील अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा उपाध्यक्ष इम्तियाज अंसारी मुख्य प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह साहित् युवा जोश पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान रवि प्रताप सिंह ने कहा कि जब भी इस संगठन को आवश्यकता होगी हम तन मन और धन से संगठन के लिए सहयोग करने के लिए तैयार है आज के समाज में ऐसे ही संगठन की आवश्यकता है। मुख्य अतिथि ने कहा कि आज समाज में जो सामाजिक समरसता स्थापित करते हुए और समर्पण की भावना लिए हुए युवाओं का नेतृत्व कर रहा है ऐसे संगठन के प्रति मेरी शुभकामनाएं संगठन निरंतर आगे बढ़ता रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button