Azamgarh :चोरी के मंगलसूत्र व 1300 रूपये नगद के साथ 01 चोरनी गिरफ्तार

चोरी के मंगलसूत्र व 1300 रूपये नगद के साथ 01 चोरनी गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
आवेदक मुनिराज पुत्र शिवपूजन सा0 बहरीपुर को0 जीयनपुर जनपद आजमगढ़ मय खुद की पत्नी सुमन प्रजापति व भतिजी अर्चना के साथ अभियुक्ता रिया देवी पत्नी विनोद राम निवासी दोहरीघाट रहमतुल्ला मजार ब्रिज के पास थाना दोहरी घाट जनपद मऊ को लेकर आये और थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दिये कि दिनांक 25.08.2025 को मै तथा मेरी पत्नी सुमन प्रजापति व मेरी भतीजी अर्चना तीज त्यौहार को लेकर जीयनपुर बाजार में खरीदारी कर रहे थे कि तभी तीन महिलायें चुपके से आकर हम लोगों के पीछे खड़ी हो गयी, जब हम लोग अपनी खरीदारी में व्यस्त हो गयी कि तभी चुपके से उन महिलाओं द्वारा मेरी पत्नी का मंगलसूत्र तथा मेरी भतीजी का पर्स चुरा लिया गया जैसे ही हम लोगों को ध्यान आया हम लोग उक्त महिलाओं को खोजने लगे कि तभी आजमगढ़ आने वाले रोड पर आजमगढ़ की तरफ जाती हुई उक्त महिलायें दिखी कि हम लोग जल्दी से उनके पास पहुंच गये तथा पकडने का प्रयास किये जिससे की दो महिलायें हाथ छुड़ाकर भाग गयी तथा एक महिला को मेरी पत्नी व भतीजी ने पकड़ लिया तभी आस-पास के काफी लोग इकट्ठा हो गये मेरी पत्नी व भतीजी ने उक्त महिला को चेक किया तो उसके पास से मेरी पत्नी का मंगल सूत्र तथा मेरी भतीजी का पर्स मिला जिसमें 1300 रूपये नगद था तथा उक्त महिला से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम रिया देवी पत्नी विनोद राम निवासी दोहरीघाट रहमतुल्ला मजार ब्रिज के पास थाना दोहरी घाट जनपद मऊ बताया और अपने सहयोगी दो अन्य महिलाओं का नाम बताने में आनाकानी कर रही है। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 335/2025 धारा 303(2)/317(2BNS बनाम 1.रिया देवी पत्नी विनोद राम निवासी दोहरीघाट रहमतुल्ला मजार ब्रिज के पास थाना दोहरी घाट जनपद मऊ 2.दो महिलाये नाम पता अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।
01. रिया देवी पत्नी विनोद राम निवासी दोहरीघाट रहमतुल्ला मजार ब्रिज के पास थाना दोहरी घाट जनपद मऊ उम्र करीब 28वर्ष
01. एक अदद मंगल सुत्र पीली धातु व नकल 1300 रूपये बरामद
गिरफ्तार अभियुक्ता द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मै तथा मेरी ननद व भाभी कस्बा बाजार व भीड़ भाड़ वाले स्थानो पर घूमते रहते है तथा भोली-भाली औरतों जिनके पास गहने रूपये आदि रहते है उनके पीछे लग कर मौका पाते ही उनके गहने रूपये आदि चुरा लेते है तथा बाद चुराये हुये गहनो व रूपयो को आपस मे बराबर बाट लेते है। दिनांक 25.08.2025 कस्बा जीयनपुर मे एक दुकान पर महिला का चेन व पर्स चुराये जिसमें मै पकडी गयी तथा मेरी भाभी व ननद भाग गयी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button