, जनपद में 38 000 अमीर उठा रहे राशन
जनपद में 38,000 अमीर उठा रहे राशन ।
विनय मिश्र जिला संवाददाता
देवरिया।
जनपद देवरिया में आपूर्ति विभाग की आंखों में धूल झोंक कर सरकारी नौकरी करने वाले चार पहिया वाहन वाले ऐसी ही में रहने वाले भूमि स्वामी उठा रहे हैं राशन का लाभ सूत्र की माने तो जिले में बड़ी संख्या में अमीर लोग राशन का लाभ उठा रहे हैं शासन से मिली सूचना के अनुसार जिले में 38789 पात्र राशन कार्ड धारक चिन्हित किए गए हैं इनमें 25 लख रुपए तक की जीएसटी टर्नओवर करने वाले 122 व्यापारी 41 85 चार पहिया वाहन धड़क 9071 ,3लाख सालाना आने वाले 23594,₹200000 सालाना आय वाले एवं 8111 5 एकड़ से अधिक जोतने वाले बड़े किसान शामिलहै।
शासन के मानकों के अनुसार आयकर दाता चार पहिया वाहन स्वामी ट्रैक्टर अथवा हार्डवेयर रखने वाले एक या 5 केवीए से अधिक जनरेटर रखने वाले तथा 5 एकड़ से अधिक भूमि वाले परिवार राशन के लिए अपात्र माने जाते हैं। देवरिया जिला आपूर्ति विभाग द्वारा शासन से प्राप्त सूची के आधार पर जांच कर पत्र कार्ड धारकों के नाम हटाए जा रहे हैं किसी का धारक को आपत्ति होने पर संबंधित तहसील के आपूर्ति कार्यालय से संपर्क कर सकता है।