Azamgarh :आनलाइन जॉब के नाम पर साइबर फ्राड का रूपया खातें में कराया वापस कराया गया
आनलाइन जॉब के नाम पर साइबर फ्राड का रूपया खातें में कराया वापस कराया गया
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
मुकेरीगजं थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ निवासी फिरदौस मिर्जा के साथ आनलाइन फ्रीलांसर जॉब करने के नाम पर 30,000 रूपये का साइबर फ्राड हुआ था जिसके सम्बन्ध में आवेदिका द्वारा NCRP पोर्टल पर Complain No. 33105250052874 पंजीकृत किया गया था । NCRP Complain No. 331052500XXXX के आधार पर आवेदिका उपरोक्त का 23,682 रूपये होल्ड कराया गया था । उक्त शिकायत पर विधिक कार्यवाही करते हुये मा0 न्यायालय से कोर्ट आर्डर बनवाकर आवेदिका का 18090 रूपये बैंक द्वारा वापस कराया गया । आवेदिका फिरदौस मिर्जा उपरोक्त के साइबर कम्पलेन के जांच के क्रम में आज दिनांक 31.08.2025 को आवेदिका के खाते में कुल 18090 रूपये वापस कराया गया ।