Azamgarh news:जीवित को मृत घोषित करना ग्राम विकास अधिकारी को पड़ा भारी

Azamgarh:Declaring a living person dead proved costly for the Village Development Officer

आजमगढ़। मोहम्मदपुर ब्लॉक के ग्राम सभा गौरी निवासी जुल्फिकार अहमद पुत्र रमजान अली को ग्राम विकास अधिकारी ने मृत घोषित कर उनकी वृद्धावस्था पेंशन बंद करा दी। इस पर क्षुब्ध जुल्फिकार अहमद ने ब्लॉक, तहसील और जिला स्तर पर प्रार्थनापत्र देकर स्वयं को जीवित घोषित करने और पेंशन चालू कराने की गुहार लगाई। कार्रवाई न होने पर उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई।मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 20 अगस्त 2025 को ग्राम विकास अधिकारी की लापरवाही पर विभागीय जांच और कार्रवाई का आदेश जारी किया।जानकारी के अनुसार ग्राम विकास अधिकारी शिक्षा राय ने बिना सत्यापन के जीवित को मृत और मृत को जीवित दिखाकर सूची शासन को भेज दी थी। इससे पेंशन धारकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।अब देखना यह होगा कि जांच के बाद अधिकारी पर क्या कार्रवाई की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button