गाजीपुर में स्व. सिताराम येचुरी की पहली पुण्यतिथि 12 सितम्बर को

Late Sitaram Yechury's first death anniversary in Ghazipur on 12 September

जखनिया/गाजीपुर। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) सीपीएम के पूर्व राष्ट्रीय सचिव स्वर्गीय सिताराम येचुरी की पहली पुण्यतिथि आगामी 12 सितम्बर 2025 को गाजीपुर शहर स्थित भारद्वाज भवन, सिटी रोड, लंका पर मनाई जाएगी। कार्यक्रम का आयोजन सुबह 11:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक किया जाएगा।इस अवसर पर पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य एवं सीटू नेता कामरेड प्रेमनाथ राय मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में स्व. येचुरी के जीवन, संघर्ष और विचारों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।सीपीएम के वरिष्ठ नेता विजय बहादुर सिंह ने बताया कि स्व. येचुरी ने मजदूरों, किसानों, गरीबों और वंचित वर्ग के अधिकारों की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों और आम नागरिकों से बड़ी संख्या में शामिल होकर उनके आदर्शों और विचारों को आगे बढ़ाने की अपील की।पार्टी सूत्रों के अनुसार, पुण्यतिथि कार्यक्रम में जिले के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों से भी पार्टी कार्यकर्ता, किसान नेता, मजदूर संगठनों के प्रतिनिधि और वामपंथी विचारधारा से जुड़े लोग भाग लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button