Azamgarh :रेलवे के लोको पायलट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने मारपीट व जहरीली दवा पिलाकर मारने का लगाया आरोप
रेलवे के लोको पायलट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने मारपीट व जहरीली दवा पिलाकर मारने का लगाया आरोप
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
जीयनपुर थाना क्षेत्र के नौशहरा गांव के रहने वाले दुर्गेश कुमार, रेलवे में लोको पायलट थे। वह बाहर नौकरी करते थे और कुछ दिन पहले पीईटी की परीक्षा देने के लिए आजमगढ़ आए थेlपरिजनों के मुताबिक दुर्गेश का गांव की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग था। लड़की के परिजन लगातार इस रिश्ते का विरोध कर रहे थे। कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन दुर्गेश पीछे नहीं हटे। परिजनो आरोप है कि लोगों ने पहले उसकी पिटाई की और फिर नशीला पदार्थ पिला दिया। इसके बाद दुर्गेश की हालत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मीडिया से बातचीत करते हुए एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर जीयनपुर बाजार स्थित आरोपी ज्ञानेंद्र मिश्रा के घर के सामने रोक दिए जिसमें हजारों की तादाद में थे किसी अनहोनी की घटना सोच कर जितने दुकानदार थे सभी लोगों ने अपने दुकान का शटर गिरा दिया l काफी देर तक लोग जमे रहे l सूचना पाकर एस पी ग्रामीण आजमगढ़ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बूझकर 7:30 बजे जाम खुलवाया गया मौके पर पीएसी बल भी तैनात रहा l जब जाम समाप्त हुआ तो लोगों ने राहत की सांस लिया l मौके पर मौजूद लोगों को एसपी ग्रामीण ने आस्वास्ट किया के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी 24 घंटे के अंदर की जाएगी तब जाम समाप्त किया गया l