भूत-प्रेत का साया या मानसिक बीमारी? बहू की हरकत से सहमे घरवाले,मां का अजीबो-गरीब तर्क, 15 दिन के मासूम को रखा फ्रिज में
रिपोर्टर – रोशन लाल
मुरादाबाद: दुनिया में कई अजीबोगरीब घटनाएं सुनने और देखने को मिलती हैं, लेकिन मुरादाबाद से आई एक घटना ने सभी को चौंका दिया है। जानकारी के अनुसार, जिले के कटघर थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने 15 दिन के मासूम बच्चे को फ्रिज में रख दिया और खुद सोने चली गई।बच्चे के रोने की आवाज सुनकर दादी किचन में पहुंचीं। उन्होंने जब फ्रिज खोला, तो उसमें नवजात बच्चा मिला। दादी ने तुरंत बच्चे को बाहर निकाला और डॉक्टर के पास ले गईं।परिवार ने जब महिला से पूछा कि बच्चा फ्रिज में कैसे पहुंचा, तो उसने बताया – “बच्चा सो नहीं रहा था, इसलिए मैंने उसे फ्रिज में रख दिया।” यह सुनकर घरवाले हैरान रह गए।परिजनों को लगा कि महिला पर किसी भूत-प्रेत का साया है। शनिवार को वे बहू को तांत्रिक के पास लेकर गए और झाड़-फूंक कराई, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। इसके बाद अब परिवारजन महिला का इलाज मनोचिकित्सक (साइकेट्रिक) से करा रहे हैं।
यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।