Deoria accident:देवरिया में भीषण सड़क हादसा तीन की मौके पर हुई मौत
देवरिया,।बीती रात देवरिया जनपद के गोरियाघाट में दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।जानकारी के अनुसार, ग्राम गोरियाघाट, पोस्ट भीखमपुर, थाना रामपुर कारखाना निवासी अंकित गोंड पुत्र राजनाथ गोंड और राजू उर्फ चिखुरी पुत्र चंद्रभान गोंड पेट्रोल भरवाने के लिए मिश्रौली ब्रह्मस्थान के पास पहुंचे थे। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार में आ रही अपाचे बाइक से उनकी जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।अपाचे वाला लड़का का नाम राजन प्रसाद पुत्र संतु प्रसाद ग्राम बेलवानिया, थाना बरियारपुर घटना की सूचना पर आसपास के लोग मौके पर जुट गए और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दुर्घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।