Azamgarh :साइबर फ्राड के 24,001 रूपयें आवेदक के खातें में कराया वापस
साइबर फ्राड के 24,001 रूपयें आवेदक के खातें में कराया वापस
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
सूरज राय पुत्र सिद्धनाथ ने 3:20 p.m पर अपने मोबाइल नंबर 95192xxxx से गूगल पे द्वारा सीमा यादव के मोबाइल नंबर 63074xxxxx पर 24001 रुपए भेजा जो उनके खाते में नहीं गया। तब प्रार्थी ने उसी दिन साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर नेशनल साइबर क्राईम रिर्पोटिंग पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराई जिस पर कार्यवाही होकर जिसके खाते में पैसा गलत तरीके से ट्रांसफर हो गया था उसे होल्ड कर दिया गया था।
उक्त शिकायत पर विधिक कार्यवाही कराते हुये साईबर हेल्पडेस्क थाना जहानागंज आजमगढ़ द्वारा 24001 रूपये आवेदक के खाते में दिनांक 10.09.2025 को वापस करा दिया गया ।