Azamgarh :साइबर फ्राड के रूपये आवेदक के खाते में कराया वापस
साइबर फ्राड के रूपये आवेदक के खाते में कराया वापस
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
उदयभान सिंह पुत्र भोला सिंह नि0 रामपुर गोधौरा थाना जहानागंज आजमगढ़ ने 2:21 A.M, 7.22 A.M. , 7.15 A.M. व 7.26 A.M. पर आवेदक के खाते से क्रमश 50,000/-रुपये , 40,000/- रुपये , 5000/- रुपये व 3000/- रुपये कुल 98,000/- रुपये कट गये थे । तत्पश्चात प्रार्थी ने उसी दिन साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर नेशनल साइबर क्राईम रिर्पोटिंग पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराई जिस पर कार्यवाही होकर विभिन्न खातो में पैसा को होल्ड कर दिया गया था।
उक्त शिकायत पर विधिक कार्यवाही कराते हुये साईबर हेल्पडेस्क थाना जहानागंज आजमगढ़ द्वारा 98,000/- रूपये आवेदक के खाते में दिनांक 10.09.2025 को वापस करा दिया गया ।