Gazipur news:गाजीपुर:फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर मेडिकल प्रवेश लेने वाले 9 छात्र-छात्राओं पर एफआईआर

Ghazipur: FIR against 9 students who took medical admission by submitting fake certificates

गाजीपुर। यू0पी0 नीट यू0जी0 काउंसलिंग 2025 के तहत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित उपश्रेणी में प्रवेश पाने के लिए फर्जी प्रमाण पत्र लगाने वाले नौ अभ्यर्थियों के खिलाफ सदर कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है।तहसीलदार सदर की तहरीर पर दर्ज इस रिपोर्ट में गोराबाजार क्षेत्र के सात और मालगोदाम रोड के दो छात्रों के नाम शामिल हैं। आरोपितों में पंकज कुमार पुत्र कमलेश कुमार, सुमन संगम पुत्री विद्यानन्द यादव, मधुमिता कुमारी पुत्री मिथलेश पाण्डेय, चंदन कुमार पुत्र लालबाबु सिंह, तान्या पुत्री सदन मोहन, अमित राज पुत्र संजय कुमार, अंकित आनन्द पुत्र संजय कुमार (सभी निवासी गोराबाजार, पोस्ट पीरनगर) तथा आराधना सक्सेना पुत्री दिनेश सक्सेना और मयंक कुमार पुत्र रविशंकर (निवासी मालगोदाम रोड, पोस्ट मुख्य डाकघर) शामिल हैं।

महानिदेशक चिकित्सा एवं प्रशिक्षण, लखनऊ के निर्देश पर अभ्यर्थियों द्वारा लगाए गए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित प्रमाण पत्रों की जांच कराई गई। अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) एवं प्रभारी अधिकारी प्रमाण पत्र, कलेक्ट्रेट गाजीपुर की ओर से हुई जांच में पाया गया कि प्रस्तुत प्रमाण पत्र कार्यालय के अभिलेख से जारी नहीं किए गए हैं और उनमें गंभीर भिन्नताएं मौजूद हैं।

न्याय सहायक अधिकारी तथा राजस्व सहायक, कलेक्ट्रेट गाजीपुर की रिपोर्ट के अनुसार भी प्रमाण पत्रों के नंबर विभागीय डाकबही से मेल नहीं खाते। इसके आधार पर सभी नौ अभ्यर्थियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button