Azamgarh :क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर हुए साइबर फ्राड के रूपये पुलिस ने खातें में कराया वापस
क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर हुए साइबर फ्राड के रूपये पुलिस ने खातें में कराया वापस

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
रौनापार थाना अंतर्गत विशाल गुप्ता पुत्र राजू प्रसाद गुप्ता निवासी रौनापार थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ के साथ दिनांक 09.09.25 को क्रेडिट कार्ड का लिमिट बढाने का झासा देकर 98,600/- रुपये का साईबर फ्राड हुआ था। जिसके सम्बन्ध मे आवेदक द्वारा दिनांक 09.09.25 को थाना रौनापार साईबर हेल्प डेस्क से सम्पर्क किया गया जिस पर साईबर हेल्प डेस्क टीम द्वारा उक्त साईबर फ्राड की शिकायत नं0 3310925XXXXXXX दर्ज कराया गया । आवेदक विशाल गुप्ता पुत्र राजू प्रसाद गुप्ता थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ के साथ हुए साईबर फ्राड के सम्बन्ध मे थाना रौनापार की साईबर टीम द्वारा NCRP पोर्टल पर शिकायत संख्या 3310925XXXXXX दर्ज कराया गया । शिकायत दर्ज होने के उपरान्त आवेदक को पैसा Ratnakar Bank Limited उसके बाद Razorpay उसके बाद MMTC – PAMP INDIA PRIVATE LIMITED बैंक मे ट्रांसफर हुआ। उक्त खातो की जानकारी किया गया तो पाया गया कि उक्त सभी खाते मर्चेन्ट खाते है। फ्राडस्टर के खाता धारक से सम्पर्क कर वार्ता किया गया जिस पर उक्त खाता धारक द्वारा आवेदक का पैसा आवेदक के खाते मे दिनांक 12.09.25 को वापस कर दिया गया।



