Azamgarh :चोरी के मुकदमें में वांछित आरोपी गिरफ्तार
चोरी के मुकदमें में वांछित आरोपी गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
दीपक कुमार गुप्ता अवर अभियन्ता 33/11 के.वी. उपकेन्द्र ठेकमा /बरदह द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दिया गया कि दिनांक 28.11.2024 को मध्य रात्रि में ग्राम अस्वनिया में ज्ञान प्रकाश सिंह के तालाब से उत्तर दिशा की ओर अस्वनिया नहर तक कुल 11 पोल का विद्युत तार (लगभग)1.7 KM अज्ञात व्यक्तियो द्वारा कटर मशीन से काटकर चोरी कर लिया गया जिसमें विभाग को वित्तिय क्षति हुई है । उक्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 373/24 धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
दिनांक 11.05.25 को थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ की पुलिस द्वारा अभियुक्त 1. प्रत्यांशु सिंह उर्फ भोला सिंह पुत्र रणविजय सिंह निवासी बेला थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ 2. आनन्द उर्फ मुलायम पुत्र अनिल राम निवासी करसड़ा थाना मेंहनाजपुर जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार किया गया था जिनसे पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण चोरी करना स्वीकार किये थे तथा इनके साथी संजय गौड़ पुत्र सूबेदार निवासी फिरोजपुर थाना तरवां जनपद आजमगढ़ की संलिप्तता भी बताये। उक्त के आधर पर मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्तगण उपरोक्त का नाम प्रकाश में आया। तथा मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) BNS की बढोत्तरी की गयी।
दिनांक 12.09.25 को उ0नि0 अम्बुज कुमार राही मय हमराह अभियुक्त संजय गौंड पुत्र सुबेदार सा0 फिरोजपुर थाना तरवां आजमगढ़ की गिरप्तारी हेतु दविस दिया तो अभियुक्त ग्राम फिरोजपुर मे अपने दुकान कबाड की दुकान पर मौजूद मिला जिसे कारण गिरफ्तारी मुकदमा उपरोक्त के वांछित होने का कारण बताकर समय करीब 18.30 बजे नियमानुसार हिरासत पुलिस मे लिया गया।



