Azamgarh :पुलिस ने 07 वारण्टी गिरफ्तार किया

पुलिस ने 07 वारण्टी गिरफ्तार किया

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
जहानागंज थाना अंतर्गत उ0नि0 श्री लालबहादुर, उ0नि0 हेमन्त कुमार यादव मय हमराह कर्मचारीगण के थाना हाजा से प्रस्थान कर वारण्टी के आधार पर दविश दिया गया वारण्टी गण घर पर मौजुद पाये गये गिरफ्तार किया गया । उक्त अभि0 के विरूद्ध माननीय न्यायालय के द्वारा मु0नं0-1731/24 व अ0सं0 551/10 धारा-3/5ए/8 गो0 नि0 अधि0 में एनबीडब्लू वारन्ट 1.सेचन चौहान 2. सतई चौहान का जारी किया गया है । अभियुक्तगण को कारण गिरफ्तारी बताकर 08.35 बजे समय पर हिरासत पुलिस मे लिया गया
2. उ0नि0 ओमप्रकाश यादव मय हमराह कर्मचारी के थाना हाजा से प्रस्थान कर वारण्टी के आधार पर दविश दिया गया। वारण्टी गण घर पर मौजुद पाये गये गिरफ्तार किया गया । अभि0 के विरूद्ध माननीय न्यायालय के द्वारा मु0नं0-2014/24 व अ0सं0 56/22 धारा-308/323/352/504/506 भादवि में एनबीडब्लू वारन्ट 1. अमन 2. रोशन का जारी किया गया है । अभियुक्तगण को कारण गिरफ्तारी बताकर 08.55 बजे समय पर हिरासत पुलिस मे लिया गया।
3. उ0नि0 सुल्तान सिंह, उ0नि0 शिवम त्यागी मय हमराह कर्मचारीगण के थाना हाजा से प्रस्थान कर वारण्टी के दबिश दिया गया। अभि0 के विरूद्ध माननीय न्यायालय के द्वारा मु0नं0-1132/24 व अ0सं0 492/22 धारा 323/504/506/34 भादवि में एनबीडब्लू वारन्ट 1.श्रीलाल 2. लालधर का जारी किया गया है । अभियुक्तगण को कारण गिरफ्तारी बताकर 08.45 बजे समय पर हिरासत पुलिस मे लिया गया।
4. उ0नि0 राहुल कुमार मय हमराह के थाना हाजा से प्रस्थान कर वारण्टी के आधार पर दविश दिया गया उक्त वारण्टी घर पर मौजुद पाये गये गिरफ्तार किया गया । उक्त अभि0 के विरूद्ध माननीय न्यायालय के द्वारा मु0नं0-1667/24 व अ0सं0 721/10 धारा-325/323/504/506 भादवि में एनबीडब्लू वारन्ट 1.बबलू उर्फ विजय यादव का जारी किया गया है । अभियुक्त को कारण गिरफ्तारी बताकर 09.05 बजे समय पर हिरासत पुलिस मे लिया गया।
1.श्रीलाल पुत्र रघुनाथ उम्र करीब 58 वर्ष
2. लालधर पुत्र स्व0 मुरली उम्र करीब 60 वर्ष नि0गण बिरदईया खालसा थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़
3.सेचन चौहान पुत्र मुराली चौहान उम्र करीब 55 वर्ष 4. सतई चौहान पुत्र भोगी चौहान उम्र करीब 60 वर्ष नि0गण जिगरसण्डी थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़
5.अमन पुत्र रामअवध उम्र करीब 23 वर्ष
6. रोशन पुत्र रामअवध उम्र करीब 30 वर्ष नि0गण अफजलपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़
7.बबलू उर्फ विजय यादव पुत्र रामशब्द यादव उम्र करीब 28 वर्ष नि0 कुसरना थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़
को हे0का0 जलील अली व का0 आलोक कुमार व हे0का0 प्रेमशंकर चौहान व का0 लक्ष्मीनरायन चौधरी व का0 राजकुमार गुप्ता व का0 श्रीप्रकाश सिंह व का0 सोनु प्रताप गोड़ व हो0गा0 तेजप्रताप यादव व हो0गा0 जयनरायन व हो0गा0 केदार राम पीआरडी रमाशंकर सिंह व पीआरडी कृष्ण कुमार पाठक व पीआरडी रमानन्द राजभर को सुपुर्द कर व समस्त कागजात देकर हस्व आदेश प्रभारी निरीक्षक के हिदायत किया गया कि श्रीमान रिमाण्ड मजिस्ट्रेट महोदय आजमगढ के समक्ष पेशी से पूर्व मेडिकल परीक्षण कराकर ही पेश करेगे , पेश करने हेतु रवाना किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button