Gazipur news:नोनहरा कांड में थाने की बर्बर पिटाई से भाजपा कार्यकर्ता की मौत, सीएम योगी ने दिए एसआईटी जांच के आदेश:राकेश त्रिवेदी

Ghazipur: BJP worker died due to brutal beating at the police station in Nonhara case, CM Yogi ordered SIT investigation – Rakesh Trivedi

गाजीपुर। भाजपा कार्यालय में सोमवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में जिले के प्रभारी राकेश त्रिवेदी ने बताया कि नोनहरा थाने में पुलिस की बर्बर पिटाई से भाजपा कार्यकर्ता सीताराम उपाध्याय की मौत हो गई थी, जिससे कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जैसे ही जानकारी मिली, उन्होंने तत्काल उच्च अधिकारियों से वार्ता की और 11 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। रविवार को वे स्वयं जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय और पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह के साथ मुख्यमंत्री आवास पर सीएम योगी से मिले।

मुख्यमंत्री ने तत्काल घटना की एसआईटी जांच के आदेश दिए, ताकि किसी भी स्तर का दोषी बच न पाए। भाजपा सरकार मृतक सीताराम उपाध्याय के परिजनों के साथ तन-मन-धन से खड़ी है।

राकेश त्रिवेदी ने आगे कहा कि सीएम योगी के आदेश पर सरकार की छवि खराब करने वाले अधिकारियों की सूची बनाई जा रही है और मुख्यमंत्री ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेंगे।

पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, सुनील सिंह, पूर्व विधायक कालीचरण राजभर और मीडिया प्रभारी शशिकांत वर्मा मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button