Deoria news:दिव्या ज्योति कलश यात्रा छात्र-छात्राओं में नैतिक विकास जीवन कला का देता है संदेश
बरहज/देवरिया।शांतिकुंज हरिद्वार से चलकर दिव्या ज्योति कलश यात्रा प्रत्येक विकास खंड के अंदर विद्यालय और गांव गांव में युग संदेश मानव में देवत्व का उदय धरती पर स्वर्ग का अवतरण एवं मानव छात्र-छात्राओं में नैतिक विकास जीवन कला का संदेश देने हेतु भ्रमण कर रहा है यह यात्रा 15 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक देवरिया जनपद के समस्त ब्लॉकों से होते हुए कुशीनगर के लिए प्रस्थान करेगी दिव्या ज्योति रथ यात्रा आज बरहज ब्लॉक के बरहज नगर में विश्वनाथ त्रिपाठी शिक्षण संस्थान एवं स्थानीय बाबा राघव दास भगवान दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम बरहज में छात्र-छात्राओं को दिव्या ज्योति कलश यात्रा के बारे में विस्तार पूर्वक बताया स्थानीय महाविद्यालय में रथ यात्रा का स्वागत आश्रम पीठाधीश्वर आजनेय दास जी महाराज ने किया।
रथ यात्रा के साथ चल रहे मुख्य कार्यकर्ता रामायण शुक्ला में बताया कि आज अधिकतर परिवारों में नकारात्मक ऊर्जा पितृ दोष आदि के कारण विभिन्न समस्याओं से पूरा परिवार जूझ रहा है उन सभी समस्याओं के समाधान है सकारात्मक ऊर्जा के संवर्धन के लिए दिव्या ज्योति कलश का दर्शन और पूजन करें ,घर में गंगाजल से देव स्थापना करावे संस्कार परंपरा से परिवार के सदस्यों को जोड़कर घर का वातावरण दिव्य बनावे, इस दिव्य ज्योति रथ यात्रा के साथ राम आशीष, सुरेंद्र वर्मा, सुरेश विश्वकर्मा ,मानसिंह, धनंजय शास्त्री, घनश्याम कर्मयोगी, जय शंकर पाल, अवधेश सिंह आदि निरंतर चल रहे हैं।
यह रथ यात्रा देवरिया जनपद में 15 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक जगह-जगह भ्रमण करेगी।



