बलिया न्यूज़:प्रधानाध्यापक संजय कुमार शुक्ला नही रहे,बीएसए समेत सभी शिक्षकों ने दी श्रद्धांजलिप्रधानाध्यापक संजय कुमार शुक्ला नही रहे,बीएसए समेत सभी शिक्षकों ने दी श्रद्धांजलि
Principal Sanjay Kumar Shukla is no more, BSA and all the teachers paid tribute.
बलिया:नगर शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय, भृगुआश्रम के प्राइमरी सेक्शन में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात संजय कुमार शुक्ल (53) का निधन बुधवार की रात हृदयगति रुकने से हो गया। उनके छोटे भाई पत्रकार प्रदीप शुक्ल ने बताया कि रात में अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया,जहां चिकित्सकों में मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से उनकी पत्नी, बच्चों,भाईयों और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके निधन पर बीएसए मनीष कुमार सिंह,खण्ड शिक्षा अधिकारी, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अजय सिंह,टीएससीटी के जिला मीडिया प्रभारी सतीश मेहता समेत तमाम शिक्षकों और शुभचिन्तकों ने मालगोदाम रोड स्थित उनके आवास पर पहुंचकर परिवार को ढाढ़स बंधाया।