Azamgarh :सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विकसित भारत की थीम के साथ मनाया जा रहा जिले के समस्त शिक्षण संस्थान करें प्रतिभाग

सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विकसित भारत की थीम के साथ मनाया जा रहा जिले के समस्त शिक्षण संस्थान करें प्रतिभाग

 

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
जिला विद्यालय निरीक्षक श्री उपेन्द्र कुमार ने बताया है कि सेवा पखवाड़ा-2025 पूरे देश में दिनांक 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक विकसित भारत की व्यापक थीम के साथ मनाया जा रहा है। यह थीम भारत को वर्ष 2047 तक पूर्ण विकसित राष्ट्र के रुप मे रुपान्तरित करने की परिकल्पना करती है, जो बहुआयामी प्रगति की यात्रा को दर्शाती है। इसमे आर्थिक विकास, सामाजिक प्रगति, सांस्कृतिक समृद्धि, सुशासन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सेवा, खेल, आधारभूत संरचना, ग्रामीण विकास, कृषि, डिजीटल परिवर्तन, नवाचार और उद्यमिता और वैश्विक नेतृत्व एवं कूटनीति मे भारत की भूमिका को भी रेंखाकित करता है, जबकि सेवा, समावेशिता और राष्ट्र निर्माण की भावना को सुदृढ़ करता है।
इस विशेष पखवाड़ा मे प्रदेश के समस्त जनपदो मे उत्साह और व्यापक जनसहभागिता के साथ चित्रकला प्रतियोगितायें आयोजित की जायेंगी। इसका मुख्य उद्देश्य कलाकारों, कला विद्यार्थियों एवं कला प्रेमियों की अधिकतम् भागीदारी सुनिश्चित करना है, ताकि वे कलात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से विकसित, आत्मनिर्भर एवं डिजीटल भारत की परिकल्पना और माननीय प्रधानमंत्री जी तथा माननीय मुख्यमंत्री जी के दूरदर्शी नेतृत्व को प्रदर्शित कर सकें। सेवा पखवाड़ा 2025 के अन्तर्गत मुख्य रुप से जनपद स्तर पर आयोजित की जाने वाली चित्रकला प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रतिभागियों द्वारा विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत एवं डिजीटल भारत की संकल्पना को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया जाना है। जनपद स्तर पर तीनो वर्गों मे पृथक-पृथक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार स्वरुप क्रमशः 51,000 रुपया, 21,000 रुपया एवं 11,000 रुपया की पुरस्कार राशि के साथ-साथ फ्रेम किये गये प्रमाण पत्र भी प्रदान किये जायेगें।
चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन हर ब्लाक मे चिन्हित स्थलों पर दिनांक 24 सितम्बर 2025 को प्रातः 9.00 बजे से आयोजित किया जायेगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने समस्त प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक, राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/वित्त विहीन माध्यमिक विद्यालय, संस्कृत विद्यालय/सीबीएसई बोर्ड/आईसीएसई बोर्ड को निर्देशित किया है कि ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता तीन वर्ग क्रमशः जूनियर वर्ग (कक्षा 9 से 12) सीनियर वर्ग (स्नातक एवं परास्नातक) एवं सामान्य वर्ग (किसी भी आयु वर्ग का चित्रकार/कला प्रेमी प्रतिभाग कर सकता हैं) की प्रतियोगिताओं में अनिवार्य रुप से ब्लाक में संचालित सम्बन्धित वर्ग के समस्त शिक्षण संस्थानों की प्रतिभागिता सुनिश्चित की जाय। ब्लाक स्तर पर गठित समिति द्वारा उक्त प्रतियोगिता का परीक्षण किया जायेगा। तदोपरान्त जिला विद्यालय निरीक्षक, आजमगढ़ द्वारा गठित जनपदीय समिति द्वारा हर ब्लाक से आये तीनों वर्ग की प्रतियोगिताओं में से सृजित पेंटिग्स में प्रत्येक वर्ग की उत्कृष्ठ तीन पेंटिग्स (प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार हेतु) का परीक्षण/अवलोकन कर उक्त पेंटिग्स जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद को उपलब्ध करायी जायेगी। जनपद स्तर पर तीनो वर्गों मे पृथक-पृथक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार स्वरुप क्रमशः 51,000 रुपया, 21000 रुपया एवं 11,000 रुपया की पुरस्कार राशि के साथ-साथ फ्रेम किये गये प्रमाण पत्र भी प्रदान किये जायेगें।
उक्त के क्रम मे जिला विद्यालय निरीक्षक ने समस्त प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक, राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/वित्त विहीन माध्यमिक विद्यालय, संस्कृत विद्यालय/सीबीएसई बोर्ड/आईसीएसई बोर्ड को अवगत कराया है कि दिनांक 24 सितम्बर 2025 को अपने ब्लाक मे चिन्हांकित किये गये स्थानों पर प्रातः 9.00 बजे विद्यालय के कला प्रतिभागियों को (चार्ट पेपर, कलर इत्यादि के साथ) प्रतिभाग करने हेतु सूचित करना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button