Azamgarh news:अज्ञात वाहन की टक्कर से 20 वर्षीय युवक प्रिन्स की मौत,परिवार में कोहराम
हादसे के बाद फरार हुआ वाहन चालक, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही

आजमगढ़। जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दरियाबाद पुल के पास शनिवार सुबह हुए सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक की पहचान प्रिन्स कुमार (20) पुत्र विक्रम कुमार, निवासी बलिया कल्यानपुर गांव के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार, प्रिन्स शुक्रवार को अपनी बुआ के घर ओझौली गांव गया था और वहीं रात बिताई थी। शनिवार सुबह करीब साढ़े छह बजे वह साइकिल से घर लौट रहा था। इसी दौरान दरियाबाद पुल के पास पीछे से आए एक अज्ञात वाहन ने उसकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि प्रिन्स सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जबकि हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।सूचना मिलते ही मुबारकपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान उसकी जेब से मिले मोबाइल फोन के आधार पर की गई। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और अपने बेटे की मौत की खबर सुनकर गहरे सदमे में डूब गए।मृतक के पिता विक्रम कुमार ने थाने में तहरीर देकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक शशि मौलि पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों की मदद से वाहन व चालक की पहचान में जुटी है। दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।प्रिन्स की असमयिक मौत से परिवार और पूरे गांव में शोक की लहर छा गई है। परिजनों का कहना है कि प्रिन्स होनहार और मेहनती युवक था, जो परिवार का सहारा था। स्थानीय लोगों ने भी घटना पर गहरा दुख जताते हुए दोषी वाहन चालक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।



