हाय रे बुद्ध विवेक की सत्यानाशी दो बच्चों सहित पत्नी की हत्या करके खुद को लगा लिया फसी
मामला उत्तर प्रदेश के बलिया जिला का
रिपोर्ट:रोशन लाल
उत्तर प्रदेश के बलिया जिला के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के देवड़ीह गांव में रविवार की देर रात उस समय कोहराम मच गया जब उस गांव के एक सनकी व्यक्ति ने अपनी पत्नी व दो बच्चों की धारेधार हथियार से हत्या करने के बाद खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। जिसका शव बगीचे में फंदे से लटकता हुआ मिला। इसकी खबर लगते ही क्षेत्र में खलबली मच गई। सूचना मिलते ही एसपी एस आनन्द, एएसपी डीपी तिवारी व क्षेत्राधिकारी एसएन वैश्य व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर घटना की जांच में जुट गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेजवादिया ।
जानकारी के अनुसार देवडीह निवासी श्रवण राम लगभग 35 वर्ष का अपनी पत्नी शशिकला देवी 35 वर्ष से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। उसी दौरान श्रवण राम धार दार हथियार से अपनी पत्नी व दो पुत्र सूर्या राव सात वर्ष व दूसरा मिठू चार माह की निर्मम तरीके से हत्या करके शव को बगीचे में फेंक दिया और वहीं पास के पेड़ पर खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल पर मृतक श्रवण की जेब से पुलिस को सुसाइड नोट मिला जिसमें उसके द्वारा इस पूरी घटना की जिम्मेदारी ली है। एसपी एस आनंद ने बताया कि शशिकला के भाई की सूचना पर मौके पर पहुंची पीआरबी के काफी खोजबीन के बाद पत्नी व दो बच्चे का शव बगीचे में मिला, किसी धारेधार हथियार से हत्या की गई है, बगल के पेड़ पर फंदे पर मृतक श्रवण राम का शव मिला। उसके पॉकेट से मिले सुसाइट नोट में खुद हत्या की बात स्वीकारी है। पोस्मार्टम के लिए शव को भेजा गया है। श्रवण राम व शशिकला के बीच आपसी विवाद न्यायालय में मुकदमा चला था। डेढ़ वर्ष पूर्व आपसी सुलहनामा से शशिकला पुनः ससुराल आकर परिवार जनों से अलग पति व बेटो के साथ रह रही थी। उसके बाद भी इन दोनों में विवाद होता रहता था।