Gazipur news:22 सितंबर से 5 अक्टूबर तक दुर्गा पूजा-दशहरा हेतु ट्रैफिक डायवर्जन लागू
Ghazipur: Traffic diversion implemented from September 22 to October 5 for Durga Puja-Dussehra
गाज़ीपुर। दुर्गा पूजा, दशहरा एवं मूर्ति विसर्जन को ध्यान में रखते हुए 22 सितंबर सुबह से 5 अक्टूबर 2025 की मध्यरात्रि तक जिले में ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। इस दौरान भारी वाहनों का शहर में प्रवेश वर्जित रहेगा तथा उन्हें वैकल्पिक मार्गों से गुजारा जाएगा।महाराजगंज हाईवे से भारी वाहन जंगीपुर की ओर डायवर्ट होंगे।हंसराजपुर से यादव मोड़ आने वाले वाहन जंगीपुर थाना होकर हाईवे जाएंगे।चौकिया बाजार व अरशदपुर मोड़ से भारी वाहन शहर की तरफ नहीं आएंगे।बलिया/भावरकोल से आने वाले वाहन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से मरदह होते हुए NH-31 वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पर जाएंगे।मुहम्मदाबाद व अटवा मोड़ की ओर जाने वाले वाहन क्रमशः कासिमाबाद की ओर मोड़े जाएंगे।कासिमाबाद व लावा मोड़ से आने वाले वाहन शहर की ओर न जाकर नसीरपुर मोड़ की ओर भेजे जाएंगे।करंडा से आने वाले वाहन चोचकपुर-सैदपुर मार्ग से अपने गंतव्य तक जाएंगे।आवश्यक सेवाओं जैसे पुलिस, एम्बुलेंस, मरीज वाहन, स्कूली वाहन, फायर टेंडर, दुग्ध, गैस व पेट्रोलियम वाहनों को डायवर्जन से छूट दी गई है। किसी भी स्थान पर क्रेन की आवश्यकता होने पर हनुमन्त क्रेन सर्विस (मो. 9415555515) से संपर्क किया जाएगा।