Gazipur news:भुड़कुड़ा पीजी कॉलेज में कैरियर एवं स्किल डेवलेपमेंट कार्यक्रम अंतर्गत विशेष व्याख्यान
Ghazipur: Special lecture under career and skill development program at Bhudkuda PG College
जखनिया गाजीपुर । आज दिनांक 20 सितम्बर 2025 को भुड़कुड़ा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संचालित कैरियर एवं स्किल डेवलेपमेंट कार्यक्रम के अंतर्गत संयोजक डॉ. राजेश कुमार केसरी के नेतृत्व में विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रो. रमेश कुमार ने विद्यार्थियों को भारत के प्राचीन इतिहास से अवगत कराया, वहीं डॉ. धर्मेंद्र यादव ने भारत के भूगोल पर सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों की भारी संख्या में सहभागिता रही।
कार्यक्रम के समापन पर संयोजक डॉ. राजेश कुमार केसरी ने व्याख्यान का सार प्रस्तुत करते हुए आभार व्यक्त किया। उन्होंने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बृजेश कुमार जायसवाल के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि—
“प्राचार्य जी द्वारा महाविद्यालय में किए जा रहे शैक्षणिक सुधारों से हम सभी प्राध्यापक आश्वस्त हैं और भविष्य में भी अन्य कई रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।”



