Azamgarh :रवि नोना की 01 बोलेरो वाहन गैंगेस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने किया कुर्क
रवि नोना की 01 बोलेरो वाहन गैंगेस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने किया कुर्क

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
जलालपुर थाना अंतर्गत शाहपुर फिरोजपुर जनपद अंबेडकर नगर निवासी रवि लोना पुत्र रतीलाल थाना पवई पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 173/2024 धारा 2(ख), उपधारा (1)/ 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त रवि नोना उर्फ रवि लोना पुत्र रतिलाल द्वारा अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर चोरी, छिनैती, डकैती जैसे गम्भीर अपराध में संलिप्त है। अभियुक्त के विरूद्ध कुल 35 मुकदमें दर्ज है। अभियुक्त द्वारा अपराध कारित कर अवैध रूप से अर्जित धनराशि से अपने पत्नी के नाम पर सेकेण्ड हैण्ड 01 बोलेरो वाहन UP 62 P 5969 को वर्ष 2020 में क्रय किया गया । जिसका मूल्य रूपये 01,36,000/- रूपये निर्धारित किया गया है।
सम्पत्ति का मूल्य 01,36,000/- रुपये को अन्तर्गत धारा 14(1) उ.प्र. गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम-1986 के तहत दिनांक 08.09.2025 को जिला मजिस्ट्रेट आजमगढ़ श्री रविन्द्र कुमार के द्वारा कुर्की का आदेश प्राप्त कर आज सोमवार को थाना प्रभारी पवई प्रदीप कुमार मिश्र द्वारा उक्त सम्पत्ति को नियमानुसार जब्त किया गया।



