Gazipur news:गोईठा निकालते समय कोबरा के डंसने से महिला की मौत,गांव में छाया मातम
Ghazipur Jakhaniya, bitten thrice by a cobra while collecting cow dung, died on the way to the hospital, police sent for post-mortem
जखनिया/गाजीपुर। भुडकुडा कोतवाली अंतर्गत वारोडीह गाँव में घर में रखी गोईंठा निकालते वक़्त 27 वर्षीय ज्योति उर्फ गुड़िया पत्नी कमलेश यादव के दाहिने पंजा पर कोबरा सांप ने एक नहीं तीन बार डस लिया। तत्काल मृतका के पति कमलेश यादव ने पहुंचकर सर्प कों मार डाला फिर ज्योति कों आजमगढ़ अस्पताल ले जाते वक़्त ज्योति उर्फ गुड़िया की मौत हो गई। पूरा गांव में मातम फैल गया। मृतका के पति कमलेश यादव ने कहा कि ज्योति गोइठा निकालने गई उसी वक्त कोबरा सर्प ने तीन बार दाहिने हाथ में डस लिया। हालांकि कोबरा सर्प को भी पीटकर मार डाला। परिजनों तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया। मृतका की शादी आजमगढ़ के मार्टिनगंज में हुई थी। जिसके दो बच्चे हैं बड़े बेटे का नाम अर्पिता, छोटे बेटे का नाम दिव्यांश है। सूचना मिलने के बाद सपा विधानसभा अध्यक्ष अवधेश राजू यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख गरीब राम, समाजवादी शिक्षक सभा के विधानसभा अध्यक्ष संतोष यादव, अखिलेश यादव ने पहुंचकर परिवार कों ढाढ़स बधाया।