Deoria news, न्याय पंचायत स्तरीय बेसिक बाल क्रिड़ा रैली संपन्न

Nyaya Panchayat level basic children's sports rally concluded

 

देवरिया।

बरहज न्याय पंचायत करायल उपाध्याय का बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता करायल उपाध्याय के प्रांगण में शुरू हुआ प्रतियोगिता का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी बरहज राजेश कुमार यादव ने फीता काटकर किया ।खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि खेल से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है और बच्चों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। खंड शिक्षा अधिकारी ने विजयी प्रतिभागियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।प्रतियोगिता में प्राथमिक बालक वर्ग में 50 मीटर दौड़ में निक्की चौहान प्रथम तथा दूसरे स्थान पर आनंद रहे 100 मीटर और 200 मीटर में आनंद प्रथम और निक्की चौहान दूसरे स्थान पर रहे। वहीं प्राथमिक बालिका वर्ग में 50 मीटर में स्वस्तिका प्रथम और अमृता यादव दूसरे स्थान पर रहे। जूनियर बालक वर्ग में 100 मीटर में रवि सागर प्रथम अंकित राजभर दूसरे स्थान रहे 200 मीटर में रवि सागर प्रथम और अंकित राजभर दूसरे स्थान पर रहे ।वहीं जूनियर बालिका वर्ग में 100 मीटर में अंजलि चौहान प्रथम और राधे पासवान दूसरे स्थान पर रहे ।इस दौरान उमेश चंद विजय खरवार विनय सोनकर सुशील यादव आशुतोष शाह सुनील त्रिपाठी विनय कुमार अमर प्रकाश जयंत शर्मा रविंद्र पाल मदन गोंड बजरंगी अमरेश कुमार सुरेंद्र यादव नीतू तिवारी गीत शैलेंद्र सिंह भगवत प्रसाद कौशलेंद्र हनुमान गोंड आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button