Azamgarh news:मासूम की हत्या पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज दोषियों को नहीं बक्शा जायेगा
मासूम की हत्या पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज दोषियों को नहीं बक्शा जायेगा

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
कल देर रात में वादी साहेबे आलम पुत्र सरफराज अहमद निवासी सिधारी थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ द्वारा थाने पर सूचना दी गयी कि वादी का 07 वर्षीय लड़का शाम समय लगभग 05.00 बजे से लापता है, जिसकी काफी खोजबीन की गयी लेकिन कोई पता नहीं चल पा रहा है। प्रकरण को पुलिस द्वारा संज्ञान में लेकर तत्काल मु0अ0सं0 437/25 धारा 137(2) बीएनएस बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया और लड़के की तलाश की जाने लगी।
आज सुबह परिजनों द्वारा फिरौती माँगने की सूचना दी गयी, तभी डेड बॉडी पड़ोस के घर पर मिली। पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से लेकर हुए हर पहलू की जाँच करते हुए, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी हाउस आजमगढ़ भेजवाया गया है, अपराधी के तलाश/ गिरफ्तारी हेतु टीमों गठित कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना कारित करने वाले दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।



