Deoria news:नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने पथ प्रकाश का किया लोकार्पण

Municipality President Shweta Jaiswal inaugurated Path Prakash

देवरिया, नगर पालिका परिषद गौरा बरहज में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के तहत लगभग 1 करोड़ 27 लाख रुपये की लागत से पथ प्रकाश के कार्य का लोकार्पण किया गया। इस योजना के तहत नगर के मुख्य चौक से रेलवे तिराहा तक विक्टोरिया पोल और मुख्य चौक से नयानगर बाइपास और नदी घाट तक ऑक्टागोनल पोल लगाए गए हैं- नगर विकास‌‌ पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने कहा कि नगर के विकास के लिए कई परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है, जिनमें सड़क, जलनिकास, बिजली, पथप्रकाश और पेयजल शामिल हैं।राज्य सरकार का सहयोग उन्होंने बताया कि राज्य सरकार और नगर विकास मंत्रालय नगर के विकास के लिए पर्याप्त मात्रा में धन उपलब्ध करा रहा है।भविष्य की योजनाएं रेलवे स्टेशन रोड और नाले का निर्माण शीघ्र शुरू हो जाएगा। इस अवसरअधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रतापअवरअभियंताअवनीश कुमार रायसमाजसेवी श्याम सुंदर जायसवाल रतन वर्मा मनोज गुप्ता सहित नगर के गणमान्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button