Gazipur news:जलालपुरधनी में प्रियांशु स्वीट हाउस का शुभारंभ, लोगों में खुशी की लहर
Ghazipur: Launch of Priyanshu Sweet House in Jalalpur Dhani, wave of happiness among people
Gazipur News , तहसील जखनियां अंतर्गत जलालपुर धनी में प्रियांशु स्वीट हाउस नामक नई दुकान के शुभारंभ से क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। अब ग्रामीणों को ताज़ी और विविधतापूर्ण मिठाइयों के लिए शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा।
दुकान संचालक ने बताया कि प्रियांशु स्वीट हाउस में सभी प्रकार की लोकप्रिय मिठाइयाँ उपलब्ध रहेंगी, जो सामान्यतः वाराणसी और अन्य बड़े शहरों में मिलती हैं। यहाँ की मिठाइयाँ अनुभवी कारीगर अखिलेश यादव द्वारा तैयार की जा रही हैं, जो अपने स्वाद और गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।स्थानीय लोगों ने कहा कि इस मिठाई दुकान के खुलने से उन्हें त्योहारों, शादी-ब्याह और अन्य शुभ अवसरों पर ताज़ी मिठाइयाँ आसानी से मिल सकेंगी। ग्रामीणों का मानना है कि इस पहल से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे और क्षेत्र की रौनक में इज़ाफा होगा।इस मौके पर अखिलेश यादव बहादुर यादव पूर्व प्रधान चंदन सिंह रिंकू यादव अवधेश गिरी अभय सिंह अंकुर सिंह राजेश गिरी राजकुमार वर्मा आदि गणमान्य लोग मौके पर मौजूद रहे ।