Azamgarh news:महिला के गले से सोने की लॉकेट छीन कर भाग उचक्का
He snatched the gold locket from the woman's neck and ran away
आजमगढ़:पवई थाना क्षेत्र के सुम्हाडीह गांव निवासी महिला के गले से सोने की लॉकेट छीनकर उचक्के भाग निकले। शोर मचाने पर जुटी भीड़ जब तक कुछ कर पाती तब तक उचक्के दूर निकल चुके थे। लगातार क्षेत्र में हो रही इस तरह की वारदात से लोग सहमें हुए हैं। पवई थाना क्षेत्र के सुम्हाडीह गांव निवासिनी शीला पत्नी श्रीपत यादव ने बताया कि वह एक अन्य महिला के साथ खेत में घास काटने गई थी। इसी दौरान एक व्यक्ति पीछे से आकर गले से सोने की लॉकेट छीन कर भागने लगा। एक सप्ताह के भीतर एक के बाद एक कल तीन घटनाएं हो चुकी हैं। एक घटना दशनवल गांव, दूसरी घटना मोलानीपुर गांव और तीसरी छीनैती की घटना सुम्हाडीह में होना पुलिसिंग व्यवस्था पर सवाल उठाया है। थानाध्यक्ष पवई प्रदीप कुमार मिश्र ने कहा की जानकारी पर घटना की जांच कराई जा रही है। लेकिन अभी तक न उचक्के हाथ लगे हैं न सोने की लॉकेट बरामद हुई है।