Azamgarh news:डीएम-एसपी ने ब्लाक हरैया में ब्लाक प्रमुख के उपचुनाव के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य तैयारियां का लिया जायजा

DM-SP reviewed the security arrangements and other preparations in view of the block chief's by-election in block Haraiya.

आजमगढ़ 27 सितम्बर:जिलाधिकारी रविंद्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा ब्लाक हरैया में आगामी 04 अक्टूबर 2025 को होने वाले ब्लाक प्रमुख के उपचुनाव को सकुशल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक तैयारियां का जायजा लिया गया।जिलाधिकारी ने कहा कि उप चुनाव को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आयोग द्वारा दिए गए निर्देश एवं गाइडलाइन का अनुपालन शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं खंड विकास अधिकारी को ब्लॉक के प्रवेश द्वार से लेकर मतदान स्थल तक बैरिकेटिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रवेश द्वार से अंदर जाने एवं बाहर निकलने तक दोनों साइड में सीसीटीवी कैमरा लगाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि विकासखंड परिसर के चारों तरफ प्रत्येक क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे से कवर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विकासखंड की बाउंड्रीवाल से सटे मकान को भी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखा जाए। उन्होंने कहा कि चुनाव के दिन विकासखंड से सटे हुए मकान के छतों पर भी सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टि से सिपाहियों की तैनाती सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी ने कहा कि विकासखंड के सामने से जाने वाले मार्ग पर भी बैरिकेटिंग करायें तथा आने जाने वालों के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि उपचुनाव से संबंधित समस्त तैयारी 01 अक्टूबर की शाम तक पूर्ण कर लिया जाए।इसके साथ ही जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पूरे ब्लॉक परिसर का भ्रमण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, खंड विकास अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button