Azamgarh news:वर्षों पुराने चकमार्ग का विवाद का हुआ निस्तारण
The dispute over the years-old route has been resolved

माहुल(आजमगढ़)। क्षेत्र के कोर्राघाटमपुर और नगर पंचायत माहुल की सीमा से सटे चकमार्ग के विवाद को मापी कर राजस्व टीम ने रविवार को निस्तारित कराया।नगर पंचायत माहुल में गाटा संख्या 1109और गाटा संख्या 1107 राजस्व अभिलेखों में चकमार्ग दर्ज है। इस चकमार्ग के उत्तरी तरफ कैलाश सोनकर और दक्षिणी तरफ श्याम सिंह का घर है। इस संबंध में दोनों परिवारों में कई वर्ष से तनातनी थी। इस तनातनी को देखते हुए उपजिलाधिकारी फूलपुर अशोक कुमार के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक माहुल कृष्ण कुमार यादव की अध्यक्षता में लेखपाल पंकज कुमार और सौरभ राय के साथ आई राजस्व टीम ने उक्त चकमार्ग की तीन घंटे तक मापी किया।किसी तरह से दोनों पक्षों को संतुष्ट करके इसकी निशानदेही कराया।इस मौके पर संतोष सिंह बब्लू, जियालाल यादव, रामपाल सिंह, चंदन सिंह, माखनलाल यादव, रामबेलश सोनकर, सहित दोनों पक्षों के लोग मौजूद रहे।राजस्व निरीक्षक कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि दो गांवों की सीमा होने के कारण चकमार्ग का विवाद बहुत दिनों से चल रहा था जिसका आज राजस्व टीम द्वारा निस्तारण करा दिया गया।।



